
मुस्कुराता भारत मुहिम क्या है।
वीडियो द्वारा जाने
मुस्कुराता भारत मुहिम की आवश्यकता क्यों है?
“आपको ये जानके आश्चर्य होगा की 2022 में यूनाइटेड नेशन द्वारा जारी 146
देशों की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट की सूची में
हमारा देश अंतिम 10 में है *
ये ही नहीं आंकड़े और भी हिला देने वाले हैं :-
भारतीय लोगों को हैप्पीनेस लेवल में 10 में से मात्र 3.82 हैप्पीनेस पॉइन्ट्स मिले हैं।
भारत में प्रतिदिन औसतन 48 आत्महत्या होती है।
दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे ज्यादा आत्महत्या की दर भारत में है
भारत में हर 4 मिनट में आत्महत्या होती हैं
हमारी जनसँख्या के कुल 43% लोग डिप्रेशन, 74% तनाव, 88% चिंता के शिकार हैं।


मुस्कुराता भारत अभियान का पहला लक्ष्य
हमारा पहला प्रयास डिप्रेशन, पैनिक अटैक जैसी मानसिक समस्याओं से ग्रस्त लोगों को राहत दिलाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहायता करना है।
मुस्कुराता भारत
इन मानसिक समस्याओं में सहायता कर रहा है।

Anxiety

Panic Attack

Depression

Insomnia

Stress

Anger

Low Energy

Suicide Thoughts

Fear

Over Thinking

Negative Thinking

To Reduce Medicines
"Wonderful Mind Course"
यह कोर्स काउंसलिंग, मोटिवेशन, मनोवैज्ञानिक थैरपी, मैडिटेशन, NLP, Mind Re-Programming Therapy आदि अनेक विधियों से बना है।

मनोवैज्ञानिक लवनीश मित्तल बनेंगे
आपकी खुशियों का ज़रिया

लवनीश मित्तल पिछले 5 वर्षों से सैकड़ों केसों को मनोवैज्ञानिक तरीके से सुलझाते आए हैं। इनके कोर्स की विशेष बात ये है की ये लोगों को मात्र 1-7 दिनों में ही राहत पहुँचाना प्रारम्भ कर देता है। इनके द्वारा चलाये अनेको सामाजिक प्रयासों के द्वारा अनेकों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से परेशान हैं तो उनके किसी आगामी कैंप से जुड़ सकते हैं। लवनीश मित्तल का कहना है मेरा लक्ष्य है

कैसे आप बादल सकते हैं आपका जीने का नजरिया Wonderful Mind Course के साथ
मनोवैज्ञानिक लवनीश मित्तल के द्वारा दिए गए कोर्स से लाभान्वित एवं ठीक हुए लोगों के मुख से

आज मनोविज्ञान में बहुत शक्तिशाली विधियां हैं। जिसके सहयोग से आज तक करोड़ों लोगों ने अनेक क्षेत्रों में अपने जीवन को बेहतर बनाया है लेकिन जागरूकता की कमी और अन्य अनेक कारणों से भारतीय लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। अगर इन शक्तिशाली विधियों को देशवासियों तक पहुंचा दिया जाए तो यह संभव है कि भारत को खुशी और मानसिक स्वास्थ्य में बेहतर बनाया जा सकता है।
इस तरह भारतवासियों के मुस्कुराने से ही बनेगा।
“हमारा भारत, मुस्कुराता भारत”